Skip to content

इस देश में धड़ाधड़ हो रहे विदेशियों के अपहरण, अब भारतीय मूल की बच्ची अगवा

दो हथियारबंद लोगों ने केपटाउन के गेट्सविले में पिस्तौल दिखाकर आठ साल की बच्ची अबीराह को उस समय अगवा कर लिया, जब वह स्कूल जाने के लिए वाहन में बैठी थी। रिपोर्टों के अनुसार वेस्टर्न केप में बीते कुछ महीनों में अपहरण के कम से कम 200 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक विदेशी हैं।

Photo for represntative purpose only

दक्षिण अफ्रीका में विदेशियों के अपहरण की घटनाओं में बेहद तेजी आई है। ताजा मामले में भारतीय मूल की आठ साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। खबर है कि दो हथियारबंद लोगों ने केपटाउन के गेट्सविले से पिस्तौल दिखाकर बच्ची को उस समय अगवा कर लिया, जब वह स्कूल जाने के लिए वाहन में बैठी थी। दक्षिण अफ्रीका की पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।

गेट्सविले नेबरहुड वॉच की चेयरपर्सन फौजिया वीरासामी ने बताया कि ज्यादातर अपहरण फिरौती के लिए होते हैं।Photo by Julia Fiander / Unsplash

जानकारी के मुताबिक रायलैंड्स प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली अबीराह देखता नाम की बच्ची का उस वक्त अपहरण किया गया जब वह 4 नवंबर की सुबह अपनी स्कूल वाहन में बैठी हुई थी। बच्ची के अपहरण के विरोध में इस वीकैंड लोगों ने प्रदर्शन किया और नारे लगाकर बच्ची की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाएं कीं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest