Skip to content

800 भारतीयों को उबर के जरिए अवैध रूप से प्रवेश कराया, मिली यह सजा

अमेरिकी अटॉर्नी टेसा एम गोर्मन ने कहा कि कैलिफोर्निया के निवासी सिंह को अमेरिकी जिला अदालत में 45 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सिंह ने चार साल की अवधि में 800 से अधिक भारतीय नागरिकों को उत्तरी सीमा के जरिए अमेरिका में प्रवेश दिलाया था।

प्रतीकात्मक पिक्चर। Photo by Paul Hanaoka / Unsplash

अमेरिका में 800 से अधिक भारतीय नागरिकों की तस्करी के आरोप में 49 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 3 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा कि राजिंदर पाल सिंह उर्फ जसपाल गिल ने फरवरी में अपना गुनाह कबूल कर लिया था। सिंह ने तस्करी गिरोह के प्रमुख सदस्य के रूप में 5 लाख डॉलर यानी करीबन 4 करोड़ रुपये कमाए थे और सैकड़ों भारतीय नागिरकों को कनाडा में सीमा पार कराया था।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी अटॉर्नी टेसा एम गोर्मन ने कहा कि कैलिफोर्निया के निवासी सिंह को अमेरिकी जिला अदालत में 45 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सिंह ने चार साल की अवधि में 800 से अधिक भारतीय नागरिकों को उत्तरी सीमा के जरिए अमेरिका में प्रवेश दिलाया था। सिंह की यह हरकत न केवल वाशिंगटन की सुरक्षा के लिए खतरा थी बल्कि इससे उन लोगों की जान को भी खतरा था जो तस्करी के जरिए अमेरिका लाए गए थे।

In the morning traffic
गोर्मन ने बताया कि जुलाई 2018 से सिंह और उसके साथियों ने अवैध प्रवेश के लिए उबर का इस्तेमाल किया था। Photo by Dan Gold / Unsplash

गोर्मन ने कहा कि इस हरकत से अमेरिका में बेहतर जीवन जीने की चाह में अवैध रूप से प्रवेश करके आए उन सभी भारतीय नागरिकों की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा है। दरअसल तस्करी के जरिए लाए गए प्रत्येक नागरिक पर लगभग 70,000 अमेरिकी डॉलर के कर्ज का भारी बोझ हो गया है।

गोर्मन ने बताया कि जुलाई 2018 से सिंह और उसके साथियों ने अवैध प्रवेश के लिए उबर का इस्तेमाल किया था। सिंह के साथी एकतरफा वाहन उपलब्ध कराते थे और लोगों को वाशिंगटन राज्य के बाहर उनके गंतव्य पर पहुंचा देते थे। इसके लिए वह सुबह-सुबह सीमा पार करते थे जिसमें अलग-अलग सवारी बिठाई जाती थीं। जांचकर्ताओं को कैलिफोर्निया में सिंह के एक घर से लगभग 45,000 अमेरिकी डॉलर नकद और नकली पहचान दस्तावेज भी मिले थे। सिंह को जेल की सजा के बाद संभवतः निर्वासित किया जाएगा।

#India #Indian #Illegalmigrants #Indiancitizens #Indiaorigin #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest