अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पेट्रोल पंप लूटने आए लुटेरों ने भारतीय मूल के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। 66 वर्षीय पैट्रो सिबोराम पिछले कई साल से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे थे। इस मामले में पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने वाले को 20 हजार डॉलर के इनाम की घोषणा की है।
फिलाडेल्फिया पुलिस ने एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया है जिसमें तीन हथियारबंद लुटेरे दिखाई दे रहे हैं। ये पेट्रोल पंप कर्मी पैट्रो सिबोराम पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। हमलावरों ने पैट्रो की पीठ में गोली मारी और कैश लेकर भाग गए। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने पैट्रो को कुछ ही मिनट बाद मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पैट्रो भारत के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा करके लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी व एक बेटा हैं।