सिंगापुर में भारतीय मूल के एक सिख अधिकारी को धोखाधड़ी के जुर्म में 11 महीने की जेल और 20 हजार सिंगापुरी डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई गई है। गुरचरण सिंह सिंगापुर की टेक्नोलोजी कंपनी ट्रेक 2000 इंटरनेशनल के सीएफओ रहे हैं। सोमवार को उन्हें आठ आरोपों में दोषी ठहराया गया था।
गुरचरण सिंह से पहले कंपनी के संस्थापक हेन टैन और पूर्व कार्यकारी निदेशक पू तेंग पिन को भी अक्टूबर में इन्हीं आरोपों में दोषी ठहराया जा चुका है। दरअसल वाणिज्य विभाग की जांच से पता चला था कि 2011 में सिंह की कंपनी ट्रेक 2000 ने टी-डेटा सिस्टम्स के साथ लगभग 2.79 मिलियन डॉलर मूल्य के सात लेनदेन किए थे।