साल 2020 में महामारी के दौरान सिंगापुर के एक रेस्तरां में बेवजह 'कोरोना-कोरोना' चिल्लाकर डर फैलाने के आरोप में जेल काट चुके भारतीय मूल के एक व्यक्ति को फिर से जेल भेज दिया गया है। 4 साल के जसविंदर सिंह को उत्पीड़न और सरकारी कर्मचारी पर बल प्रयोग करने के जुर्म में सात महीने की सजा सुनाई गई है।
जसविंदर ने अदालत के सामने उत्पीड़न के दो आरोप और सरकारी कर्मचारी पर बल प्रयोग के एक आरोप में अपना गुनाह कबूल कर लिया था। ये घटना 22 अगस्त को हुई थी। जसविंदर सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट के जनरल अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए गया था।