माफी पर जेल से बाहर आया था मुजरिम, भारतीय मूल के शख्स की ली जान
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार आरोपी मोहम्मद अजफरी का आपराधिक इतिहास रहा है। अन्य अपराधों के लिए जेल जाने के बाद माफी के आदेश के तहत वह बाहर आया था। इस दौरान उसने थेवंद्रन शनमुगम (34) की हत्या कर दी। पुलिस साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।