सिंगापुर में एक भारतीय को दो आम लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 36 वर्षीय भारतीय पर आरोप है कि उसने 47 वर्षीय एक शख्स को कैंची से मारा जबकि 44 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को कई बार मुक्के मारे। एक अन्य लड़के को भी पीटने की कोशिश की। फिलहाल आरोपी पुलिस की कस्टडी में है।
सिंगापुर पुलिस ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर आरोपी ने दो लोगों पर हमला करने के बाद जुरोंग ईस्ट एवेन्यू 1 में एचडीबी ब्लॉक के पास 15 साल के एक लड़के को भी पीटने की कोशिश की थी लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद उसी लड़के ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी।