UK में कार ने ली भारतीय छात्रा की जान, पिछले महीने ही पढ़ने आई थी
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक छात्रा की पहचान अथिरा अनिल कुमार लैली कुमारी के तौर पर की है। अथिरा केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं। उन्होंने पिछले महीने लीड्स स्थित बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी।
