बच्चों को मारकर मीट बर्गर में भर दूंगा, भारतीय छात्र ने प्रोफेसरों को दी धमकी
भारतीय मूल के अमेरिकी अरविन राज माथुर पर विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों समेत नौ लोगों को धमकी देने का आरोप है। संघीय एजेंटों ने डिट्रॉयट मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार किया और सेंट क्लेयर काउंटी जेल भेज दिया है।