कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने एप्पल कंपनी के पूर्व कर्मचारी भारतीय मूल के धीरेंद्र प्रसाद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। धीरेंद्र प्रसाद ने अदालत में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि उसकी धोखाधड़ी के चलते कंपनी को 1.7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
अदालत में बताया गया कि धीरेंद्र प्रसाद ने एप्पल कंपनी में साल 2008 से 2018 तक काम किया था। 52 वर्षीय प्रसाद कंपनी के लिए वेंडर्स से पार्ट्स और सर्विस लेने का काम देखता था। वह साल 2011 से एप्पल कंपनी को चूना लगा रहा था।