अमेरिका के पेन्सिलवेनिया स्थित डॉफिन काउंटी निवासी भारतीय मूल के 39 वर्षीय एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। तीन बच्चों के पिता प्रीतेश पटेल बच्चों के लिए इंसुलिन और पोकेमोन कार्ड लेने गए थे, तभी वह दुर्घटना के शिकार हुए थे।
प्रीतेश पटेल एक स्टोर से सामान लेने के बाद वहां मशरूम हिल रोड को पार कर रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इस साल 27 जनवरी की है। पुलिस के मुताबिक घायल पटेल को तुरंत हर्शे मेडिकल सेंटर ले जाया गया। मशीन सपोर्ट पर कुछ दिनों तक उन्हें जीवित रखा गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक सर्विलांस फुटेज से पता चला कि जब पटेल रोड क्रॉस कर रहे थे उस समय ट्रैफिक की हरी बत्ती जली हुई थी और वह क्रॉसवॉक में नहीं थे। पुलिस यह बताने में असमर्थ है कि जिस कार से पटेल को टक्कर लगी वह उस समय कितनी रफ्तार में थी। पुलिस का यह भी कहना है कि दुर्घटना के बाद कार चालक भागा नहीं, बल्कि वहीं रहा और उसने जांच में पुलिस की पूरी मदद की। पटेल की रिश्तेदार एलिजाबेथ पिलुकाइटिस ने बताया कि हादसे की रात वह अपने बेटों के लिए कुछ सामान लाने के लिए ई-बाइक से जा रहे थे।
पिलुकाइटिस ने कहा कि प्रीतेश पटेल के सबसे छोटे बेटे को टाइप-1 डायबिटीज है, जिसके लिए वह इंसुलिन लेने गए थे। उसने अपने पिता से पोकेमोन कार्ड भी लाने के लिए कहा था। पटेल की मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों ने उनकी किडनी को दान करने का फैसला किया है। पटेल एक दशक से भी अधिक समय से लैंकेस्टर में रह रहे थे। उन्होंने डौफिन काउंटी में एक नया काम शुरू करने का प्लान बनाया था इसलिए परिवार के साथ यहां रहने के लिए आए थे।
पटेल परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, इसलिए उनके परिवार को अंतिम संस्कार के खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए एक GoFundMe पेज स्थापित किया गया है।