Skip to content

पार्किंग को लेकर लंदन में 7 साल से लड़ रहे भारतीय मूल के दो परिवार, जज ने जोड़े हाथ!

दरअसल विवाद तीन पार्किंग स्थानों को लेकर है। इनमें से दो स्पेस सोरेस के पास हैं और तीसरा कोठारी परिवार के पास। कोठारी के पास जो पार्किंग है, वह सोरेस की दो पार्किंग के बीच में है। लंदन की अदालत में इस मामले को लेकर जल्द सुनवाई होनी है।

Photo by John Matychuk / Unsplash

पार्किंग को लेकर भारत में लड़ाई झगड़े कोई नई बात नहीं है। लेकिन अब लंदन में भारतीय मूल के दो परिवारों के बीच पार्किंग का विवाद अदालत तक पहुंच गया है। सुनकर हैरानी होगी लेकिन दोनों परिवार पिछले 7 साल से इस मसले को लेकर आपस में लड़ रहे हैं। अदालत ने उनसे आपस में सुलह करने की अपील की लेकिन दोनों परिवार टस से मस होने को राजी नहीं है।

जज साइमन मोन्टी ने दोनों परिवारों से गुजारिश कि है कि वे अब और खर्च किए बगैर इस मामले को आपस में सुलझा लें। Photo by Possessed Photography / Unsplash

खबरों के अनुसार मनीष कोठारी ने अपने भाई संदीप और भाभी बिंदु कोठारी के साथ मिलकर अपने पड़ोसी इवान सोरेस और उनकी पत्नी सुनीता पर पार्किंग के लिए स्वार्थी होने का आरोप लगाया है। जबाव में सुनीता और उनके पति का आरोप है कि ये लोग उनकी पार्किंग पर अतिक्रमण कर रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest