पार्किंग को लेकर भारत में लड़ाई झगड़े कोई नई बात नहीं है। लेकिन अब लंदन में भारतीय मूल के दो परिवारों के बीच पार्किंग का विवाद अदालत तक पहुंच गया है। सुनकर हैरानी होगी लेकिन दोनों परिवार पिछले 7 साल से इस मसले को लेकर आपस में लड़ रहे हैं। अदालत ने उनसे आपस में सुलह करने की अपील की लेकिन दोनों परिवार टस से मस होने को राजी नहीं है।
खबरों के अनुसार मनीष कोठारी ने अपने भाई संदीप और भाभी बिंदु कोठारी के साथ मिलकर अपने पड़ोसी इवान सोरेस और उनकी पत्नी सुनीता पर पार्किंग के लिए स्वार्थी होने का आरोप लगाया है। जबाव में सुनीता और उनके पति का आरोप है कि ये लोग उनकी पार्किंग पर अतिक्रमण कर रहे हैं।