इंग्लैंड की लियापोल्ड स्ट्रीट पर नशे में गाड़ी चलाकर एक महिला और उसके पिता की जान लेने के आरोप में भारतीय मूल के एक ड्राइवर को 16 साल की सजा हुई है। पुलिस ने बताया कि रिहाई के बाद नितेश को 10 साल के लिए ड्राइविंग के अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस घटना में जान गंवाने वाली महिला कैंब्रिज में चिकित्सक थीं और पांच महीने के गर्भवती थीं।
यह घटना 10 अगस्त को हुई थी। 31 साल के नितेश बिसेन्डरी ने अपनी अल्फा रोमियो से नोगा सेला की गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। हादसे में 37 वर्षीय नोगा सेला और उनके 81 वर्षीय पिता योरम हिर्शफेल्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी। सेला के पति, उनका छह का बेटा और आठ साल की बेटी बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस का कहना था कि हादसे के वक्त नितेश नशे में था और वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया था।