ऑस्ट्रेलिया के मध्य विक्टोरिया प्रांत में भारतीय मूल के एक 41 वर्षीय व्यक्ति को चार लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। उस पर खतरनाक ड्राइविंग के चार आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से पंजाब के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
सड़क दुर्घटना में ड्राइवर हरिंदर सिंह रंधावा भी घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह पुलिस हिरासत में है। SBS पंजाबी चैनल ने खबर दी है कि हरिंदर प्यूगो कार चला रहा था। कार में चार लोग बैठे थे। इस महीने की शुरुआत में शेपार्टन के पास पाइन लॉज में एक चौराहे पर उसकी कार टोयोटा हीलक्स से टकरा गई। इसी में चार लोगों की मौत हुई।