Skip to content

क्वींसलैंड: पार्टी में हंगामा करने वाले पुलिस अफसर बराड़ बर्खास्त ही रहेंगे

तनवीर बरार जुलाई 2017 में क्वींसलैंड पुलिस में भर्ती हुए थे। 5 अप्रैल 2019 को वह दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने के लिए गोल्ड कोस्ट को टॉयबॉक्स शो गर्ल एडल्ट क्लब में गए थे। वहां पर क्लब के स्टाफ के साथ तनवीर का झगड़ा हो गया।

सांकेतिक तस्वीर

भारतीय मूल के तनवीर बराड़ को बैचलर पार्टी में हंगामा करने की वजह से ऑस्ट्रेलिया में पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। साल 2019 में तनवीर को गोल्ड कोस्ट के एक एडल्ट क्लब में झगड़ा करने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। अब अदालत से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी बर्खास्तगी को सही करार दिया है।

तनवीर बराड़ जुलाई 2017 में क्वींसलैंड पुलिस में भर्ती हुए थे। 5 अप्रैल 2019 को वह दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने के लिए गोल्ड कोस्ट को टॉयबॉक्स शो गर्ल एडल्ट क्लब में गए थे। वहां पर क्लब के स्टाफ के साथ तनवीर का झगड़ा हो गया। तनवीर पर आरोप लगा कि उन्होंने अनप्रोफेशनल तरीके से बर्ताव किया था। पुलिस रिकॉर्ड को गैरकानूनी तरीके हासिल करने के लिए कंप्यूटर हैक करने का भी आरोप लगा। 8 जून 2020 को असिस्टेंट कमिश्नर ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया।

तनवीर ने अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती दी। तर्क दिया कि उनकी बर्खास्तगी कठोर, अन्यायपूर्ण और अनुचित है। अदालत ने उपलब्ध तथ्यों के आधार पर फैसला दिया कि प्रोबेशन के दौरान तनवीर का बर्ताव पुलिस अधिकारी के लायक नहीं था। जज ने कहा कि तनवीर की बर्खास्तगी सिर्फ एडल्ट क्लब में हुई घटना की वजह से हुई है। अगर वह प्रोबेशन पर नहीं होता तो फैसला कुछ और होता।

जज ने अपने फैसले में कहा कि तनवीर ने पुलिसिया आचरण के खिलाफ जाकर व्यवहार किया। उनमें फैसला लेने की कमी रही। यही नहीं, उन्होंने दूसरे कॉन्स्टेबल के साथ भी अनुचित बर्ताव किया। क्लब का लाइसेंस रद्द कराने के इरादे से उसके मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इन्हीं सब कारणों से असिस्टेंट कमिश्नर ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया, जो गलत नहीं था।

#australiaindians #tanvirbrar #queenslandindian #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest