इस शहर में मेयर बनने की दौड़ में 100 से अधिक 'नेता' चुनावी मैदान में!
कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो का मेयर बनने के लिए चुनाव हो रहे हैं। 26 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए 102 उम्मीदवारों में से कई भारतीय-कनाडाई उम्मीदवार भी मैदान में हैं। भारतीय मूल के संदीप श्रीवास्तव, निया सिंह, हबीबा देसाई और प्रताप सिंह दुआ भी किस्मत आजमा रहे हैं।