Skip to content

पहले बेरहमी से हत्या और अब लूट, न्यूजीलैंड में भारतीयों पर क्यों बढ़ रहे हमले?

हैमिल्टन में एक भारतीय व्यवसायी के स्टोर में चार हथियारबंद लुटेरों ने चाकू दिखाकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि 4000 डॉलर भी लूट ले गए। इससे पहले 23 नवंबर को सेंट्रल ऑकलैंड में भारतीय मूल के एक डेयरी कर्मचारी जनक पटेल की 34 बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

न्यूजीलैंड में डेयरी पर काम करने वाले भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या के बाद अब हैमिल्टन में एक अन्य भारतीय व्यवसायी के स्टोर में लूटपाट का मामला सामने आया है। चार हथियारबंद लुटेरों ने चाकू दिखाकर स्टोर का न सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि 4000 न्यूजीलैंड डॉलर भी लूट ले गए।

commercial shelf - soda drinks
हथियारबंद लुटेरे कम से कम 4,000 न्यूजीलैंड डॉलर नकद लेकर भाग गए। Photo by Franki Chamaki / Unsplash

स्थानीय मीडिया के अनुसार वेप स्टोर के मालिक सिद्धू नरेश ने बताया कि नॉर्थ आइलैंड के हैमिल्टन में उनके स्टोर को शुक्रवार को चार युवा अपराधियों ने निशाना बनाया। उन्होंने मेरे कर्मचारियों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया। स्टोर में काफी तोड़फोड़ की।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest