न्यूजीलैंड में डेयरी पर काम करने वाले भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या के बाद अब हैमिल्टन में एक अन्य भारतीय व्यवसायी के स्टोर में लूटपाट का मामला सामने आया है। चार हथियारबंद लुटेरों ने चाकू दिखाकर स्टोर का न सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि 4000 न्यूजीलैंड डॉलर भी लूट ले गए।
स्थानीय मीडिया के अनुसार वेप स्टोर के मालिक सिद्धू नरेश ने बताया कि नॉर्थ आइलैंड के हैमिल्टन में उनके स्टोर को शुक्रवार को चार युवा अपराधियों ने निशाना बनाया। उन्होंने मेरे कर्मचारियों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया। स्टोर में काफी तोड़फोड़ की।