ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ब्रिजर्टन का सीजन-2 भारतीय दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। ऐसा नहीं है कि नेटफ्लिक्स के बाकी की सीरीज भारतीयों को नहीं लुभाती, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। इस ब्रिटिश सीरीज को पसंद करने की वजह भारतीय मूल की दो महिलाओं द्वारा मुख्य भूमिका को निभाना है। सिमोन एश्ले, चरित्रा चंद्रण इस सीरीज में शर्मा परिवार की बेटियों केट शर्मा और एडविना शर्मा के रोल में हैं जो दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।
यह कोई पहली अंग्रेजी सीरीज नहीं है जिसमें भारतीय या भारतीय मूल के एक्टर मुख्य भूमिका में हैं और अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है। आइए जानते हैं उन पांच अंतरराष्ट्रीय शो के बारे में जिसमें भारतीय मूल के एक्टर्स ने अपना जलवा बिखेरा है।