अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में वीर बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सिखों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की वीरता एवं बलिदान को याद किया गया।
Join us at @IndiainNewYork for an inspiring exhibition on the bravery and martyrdom of the Veer Sahibzade, sons of Guru Gobind Singh jI.
— India in New York (@IndiainNewYork) December 27, 2023
On popular demand, the exhibition has been extended by two days till December 28.
Venue: 3 East 64 Street, New York 10065
Timing: From 10am… pic.twitter.com/M4vTmbe1oB
दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिख गुरु गुरुगोबिंद सिंह के पुत्रों वीर साहिबजादों की असाधारण वीरता और अद्वितीय बलिदानों को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया और वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#VeerBaalDiwas
— India in New York (@IndiainNewYork) December 26, 2023
Honoring the exemplary courage & immortal sacrifice of Veer Sahibzaade, proud sons of Guru Gobind Singh ji. @IndiainNewYork hosted an exhibition on the occasion of #VeerBaalDiwas, paying our tributes to the bravehearts with unparalleled courage.
A large… pic.twitter.com/MX0fjHMs73
वाणिज्य दूतावास की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के गौरवान्वित पुत्रों वीर साहिबजादों के अनुकरणीय साहस एवं अमर बलिदान का सम्मान करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दूतावास ने बताया कि स्थानीय गुरुद्वारे के अनुरोध और वीर साहिबजादों के सम्मान में यह प्रदर्शनी 28 दिसंबर तक वाणिज्य दूतावास परिसर में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा यह प्रदर्शनी न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के गुरुद्वारों में भी प्रदर्शित की जाएगी।
इससे पहले न्यूयॉर्क में भारत के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत वरुण जेफ ने क्वींस में गुरुद्वारा बाबा माखन शाह लुबाना का दौरा किया और वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ गुरुद्वारा कार्यकारी समिति के सदस्य एवं स्थानीय संगत के सदस्य भी अरदास और कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने लंगर में भी सेवा की।
ह्यूस्टन स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास में भी वीर बाल दिवस मनाया गया। वहां भी युवा नायकों गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता एवं शहादत को याद करते हुए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने बताया कि विस्कॉन्सिन के ब्रुकफील्ड गुरुद्वारे में भी शहीदी समागम आयोजित किया गया। इसमें दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रमुख सिख नेताओं और भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।