Skip to content

बच्चों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन दिखाता था, आयोवा में भारतीय को 17 साल की जेल

समीर पटेल को कुल 210 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। अगर उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित नहीं किया जाता है तो ये सजा काटने के बाद उसे पांच साल की सजा अलग से भुगतनी होगी। उस पर बच्चों के हजारों अश्लील फोटो वीडियो साइट पर अपलोड किए थे।

अमेरिकी की आयोवा सिटी में रहने वाले एक भारतीय नागरिक को बाल अश्लीलता (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) से जुड़े मामले में करीब 17 साल जेल की सजा सुनाई गई है। 30 वर्षीय समीर चंदूलाल पटेल पर बच्चों के हजारों अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त करने, उन्हें अपने पास रखने और दूसरे लोगों तक पहुंचाने का जुर्म साबित हुआ है।

Let’s Talk About Porn
समीर के बारे में साइबर विशेषज्ञों को एक सोशल मीडिया ऐप से सुराग मिला था। Photo by charlesdeluvio / Unsplash

आयोवा के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि समीर पटेल को कुल 210 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। अगर उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित नहीं किया जाता है तो ये सजा काटने के बाद उसे पांच साल की सजा अलग से भुगतनी होगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest