भारत के पंजाब राज्य के मूल निवासी एक कबड्डी कोच की फिलीपींस की राजधानी मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मनीला पुलिस के अनुसार कोच का नाम गुरप्रीत सिंह गिंदरू था। एक अन्य घटना में पंजाब के ही रहने वाले एक युवक की कनाडा के ओंटारियो में संदिग्थ हालात में मौत हो गई है।
43 वर्षीय गुरप्रीत गिंदरू पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले थे। वह करीब चार साल पहले काम-धंधे के सिलसिले में फिलीपींस गए थे। बिजनेस के अलावा वह मनीला में युवाओं को कबड्डी की ट्रेनिंग भी दिया करते थे। मंगलवार को गुरप्रीत काम से अपने घर लौटे थे, तभी हमलावर उनके घर में सेंध लगाकर घुस आए और गुरप्रीत के सिर में गोली मार दी। मनीला पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना के पीछे की वजह का भी पता नहीं चला है।