भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फार्मा सेक्टर में देश की उपलब्धियों का बखान करते हुए बताया कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) के सबसे अधिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में ही है। यही नहीं, भारत दुनिया में जेनेरिक दवाओं का लीडर बनने के तरफ भी बढ़ रहा है।
Attended the @GAVI annual @WEF Davos Breakfast meeting on 'Accelerating Digital Transformation for Global Health Equity'.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 19, 2023
India understands the importance of immunization and it is strongly supporting GAVI's efforts to save precious lives by providing Made in India vaccines. pic.twitter.com/3jCN0gR3uW
स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ओर से आयोजित हेल्थ एंड हेल्थकेयर कम्युनिटी डिनर में भाग लेते हुए मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों का एक बड़े केंद्र के रूप में उभरा है और हाइ ऐंड डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने बताया कि दुनिया को बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का एक सक्षम ढांचा बनाने के लिए सरकार ने हील इन इंडिया अभियान शुरू किया है। इसके माध्यम से चिकित्सा पर्यटन को संस्थागत रूप दिया जा रहा है।