अगले महीने भारत के मध्य प्रदेश राज्य में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसी सिलसिले में अमेरिका में भारतीय दूतावास, उसके आसपास भारतीय वाणिज्य दूतावासों और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच 6 दिसंबर को वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में प्रवासी भारतीयों के साथ ही व्यापार के इच्छुक लोगों से भी जुड़ने का आग्रह किया गया है।
@IndiainNewYork invites Indian Diaspora to participate in the 17th Pravasi Bharatiya Divas 2023 Convention, to be held at Indore, Madhya Pradesh from Jan 8-10, 2023. Registration at: https://t.co/T0YrNL8vDf #PBD2023#AzadiKaAmritMahotsav @IndianDiplomacy pic.twitter.com/7n2ctHKqbW
— India in New York (@IndiainNewYork) December 2, 2022
प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी के बीच होना है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन भी करेगी। इस दृष्टि से 6 दिसंबर को होने वाली वर्चुअल मीटिंग काफी अहम है। भारतीय-अमेरिकियों से इस बैठक में रात 8 बजे (पूर्वी समयानुसार) जुड़ने की गुजारिश की गई है।