इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय दर्शकों को लेकर की गईं अभद्र जातिवादी टिप्पणियों के दावे की जांच करने का निर्णय लिया है। यह मैच एजबैस्टन में खेला गया था और यह घटना मैच चौथे दिन की बताई जा रही है।
Sad to say many of our members experienced racist abuse from a very small minority of individuals. We will work with @Edgbaston to share all your feedback.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 4, 2022
Thank you to those England fans who stood by us. 🙏🏾#BharatArmy #ENGvIND
कई भारतीय फैंस ने सोमवार की रात खेल के चौथे दिन के दौरान हुए इस भेदभावपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रिटेन के क्रिकेट समर्थकों ने उनका जातिसूचक अपमान किया। एक दर्शक ने इसे लेकर ट्विटर पर कहा कि हमें अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत डर लग रहा था।
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि हमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की चिंता थी लेकिन हमें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। आज के समाज में इस तरह की घटना अस्वीकार्य है। उल्लेखनीय है ति यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजीम रफीक ने भी इस घटना के कुछ पोस्ट्स को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Club Statement
— Edgbaston (@Edgbaston) July 4, 2022
💬 “Nobody should be subject to any form of abuse at Edgbaston.”
📝 https://t.co/7iv5t1VOwC#Edgbaston | #ENGvIND pic.twitter.com/VsYmyGIAyj
रफीक के ट्वीट पर एजबैस्टन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की ओर से प्रतिक्रिया दी। इसने कहा कि हम यह पढ़कर बहुत शर्मिंदा हैं और किसी भी तरह से इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं। हम जल्द से जल्द इसकी जांच करवाएंगे। वहीं एजबैटन के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टुअर्ट केन ने कहा कि मैं इन रिपोर्ट्स से बहुत आहत हूं और हम एजबैटन को एक सुरक्षित और स्वागत करने वाले माहौल बनाने के लिए मेहनत से काम कर रहे हैं।
The most disgusting racist behaviour and language I have ever seen and experienced today @Edgbaston. Never in my life did I expect this could happen. Racism is rife in 2022. @ECB_cricket #NoRoomforRacism #ENGvIND #ENGvsIND pic.twitter.com/9ZvkA3fSCa
— Dhruv Patel (@Dh2uv) July 4, 2022
क्रिकेट क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एजबैस्टन में किसी को भी किसी भी तरह से अपमानित करने की अनुमति नहीं है। इसलिए जब एक बार हमें सभी तथ्यों के बारे में जानकारी मिल जाएगी तब हम निश्चित तौर पर इस मामले को उचित तरीके से संबोधित करने के लिए कदम बढ़ाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक समर्थकों के समूह द भारत आर्मी ने भी इसे लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि यह कहना बहुत दुखद है कि हमारे कई सदस्यों को लोगों के एक बहुत छोटे समुदाय की ओर से जातिसूचक अपमान का सामना करना पड़ा। आर्मी ने भारतीय प्रशंसकों के साथ खड़े होने वाले इंग्लैंड के प्रशंसकों को धन्यवाद भी कहा।
वहीं ईसीबी ने इस वाकये को लेकर एक ट्वीट में कहा कि हम इस टेस्ट मैच के दौरान हुई जातिसूचक अपमान की रिपोर्ट्स को सुनकर बहुत चिंतित हैं और इसे मामले को बेहद गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। हम एजबैस्टन में उन अधिकारियों के संपर्क में हैं जिन्हें इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ईसीबी ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
दोनों टीमों के बीच यह मैच एक से पांच जुलाई तक चला था। मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के इस अंतिम मैच में भारत को सात विकेट से मात देकर सीरीज को ड्रॉ करा दिया था। इस हार के साथ भारत का सीरीज जीतने का सपना टूट गया था और मुकाबले का परिणाम 2-2 की बराबरी पर रहा था।
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम तीन टी-20 और तीन वन-डे मुकाबले भी खेलेगी। इसमें पहला टी-20 मैच सात जुलाई को, दूसरा नौ और तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं पहला वन-डे 12 जुलाई को और दूसरा 14 जुलाई को होगा। वहीं तीसरे मुकाबले के लिए दोनों
टीमें 17 जुलाई को भिड़ेंगी।