चीन ने कोरोना प्रतिबंधों में भले ही ढील दे दी है मगर वहां महामारी के कहर से हाहाकार मचा हुआ है। चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वाले भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने बताया है कि हालात कितने बुरे है। भारतीय मूल के डॉक्टर डॉ. अभिषेक कुंडू जिस प्रांत में रहते हैं, वहां हर दिन करीब 10 लाख लोगों के संक्रमित होने की खबरें मिल रही हैं।
खबरों के मुताबिक चीन सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े कम करके बता रही है लेकिन तमाम शहरों के शवदाह गृहों की स्थिति असलियत बता रही है। इन गृहों में अंतिम संस्कार वाले लोगों की लाइन लगी हुई है। बेकाबू हालात के बीच अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जब से चीनी सरकार ने प्रतिबंधों को सीमित किया है, तब से कोविड जांच में भी कमी आई है। अब केवल वही लोग जांच करा रहे हैं जो अस्पताल जा रहे हैं या बाजार से कोविड-19 किट खरीद रहे हैं।