Skip to content

भारत का मान हैं मोदी... पीएम के जन्मदिन पर प्रवासी नेता ने दी हार्दिक बधाई

अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के प्रमुख नेता और जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जिन्होंने वैश्विक मान्यता प्राप्त की है।

पीएम मोदी और प्रेम भंडारी। फोटो सोशल मीडिया

अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के प्रमुख नेता और जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

न्यूयॉर्क में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष भंडारी ने पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर गर्मजोशी भरा हार्दिक संदेश प्रेषित किया है।

भंडारी ने इस दौरान पीएम मोदी दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जिन्होंने वैश्विक मान्यता प्राप्त की है। सबसे पहले उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम के नेतृत्व की सराहना करते हुए इसे अतुलनीय, अविस्मरणीय और प्रशंसनीय बताया।

एआईए-एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका के राष्ट्रीय ट्रस्टी भंडारी ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उल्लेखनीय सफलता के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की।  ​​इस उपलब्धि ने न केवल भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि वैश्विक मान्यता व प्रशंसा भी अर्जित की।

भंडारी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के तहत भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के सकारात्मक प्रभाव को भी साझा किया जिसने जयपुर में कृत्रिम अंग लगाने और अन्य सहायक उपकरणों के लिए कई अंतरराष्ट्रीय शिविर आयोजित किए हैं।

बीएमवीएसएस ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से अब तक कुल 25 अंतर्राष्ट्रीय शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। तीन कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर भी लगाए हैं। संगठन निकट भविष्य में 17 और शिविरों की तैयारी कर रहा है।

Comments

Latest