संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें केरल के एक दंपति सहित 4 भारतीय नागरिक भी हैं। 38 वर्षीय रिजेश कलंगदान और उनकी 32 वर्षीय पत्नी जेशी कंदमंगलथ बहुत मिलनसार थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ, वे अपने मुस्लिम पड़ोसियों के लिए इफ्तार की दावत की तैयारी कर रहे थे।
An Indian couple who died in a major fire at an apartment in #Dubai, were preparing an iftar meal for their neighbors.#Indiancouple #Fire #iftarparty #accident #fire #dubai #vae #vereinigtearabischeemirate #feuer #apartment #nachr #BreakingNews #UltimaHora #AlRas #Fire pic.twitter.com/kzcxTpy5SM
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) April 17, 2023
खबरों के अनुसार रिजेश और जेशी केरल के मल्लपुरम के रहने वाले थे। कलंगदान एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में बिजनेस डेव्लपमेंट मैनेजर थे जबकि कंदमंगलथ एक स्कूल में टीचर थी। शनिवार को वे विशु मना रहे थे। इस दौरान उन्होंने केरल के रहने वाले अपने मुस्लिम पड़ोसियों के लिए इफ्तार का इंतजाम भी किया था। उसी दौरान इमारत में उनके बराबर वाले फ्लैट में भीषण आग लग गई और इन दोनों समेत 16 लोग मारे गए।
उनके पड़ोसी रियास कैकम्बम ने मीडिया को बताया कि दोनों पति पत्नी बहुत मिलनसार थे। वे अक्सर अपने त्योहारों पर उन्हें आमंत्रित करते रहते थे। हम पहले भी ओणम और विशु के दौरान उनके यहां लंच पर जा चुके हैं। इस बार उन्होंने इफ्तार के लिए हमें बुलाया था, क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है। रियास ने बताया कि रविवार को ही मेरी फ्लाइट टिकट कराने में उन्होंने मदद की थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसे मिलनसार और मददगार लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बता दें कि आग लगने की ये घटना दुबई के पुराने इलाकों में से एक अल-रास में हुई थी। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए. शनिवार दोपहर आग लगने के बाद दुबई सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने इमारत में से बहुत से लोगों को बचाकर निकाला, लेकिन कई लोगों को बचाया नहीं जा सका।
दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हादसे में चार भारतीयों की मौत की पुष्टि की है। भारतीय वाणिज्य दूतावास में वरिष्ठ अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में रिजेश कलंगदान (38), उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ (32), गुडू सलियाकुंडु (49) और इमामकासिम अब्दुल खदेर (43) शामिल हैं।