शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस का प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 300 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन 'इंडियन अमेरिकन बिजनेस कोएलिशन' (IABC), 'फ्रेंडशिप ऑफ मध्य प्रदेश' और अन्य भारतीय प्रवासी संगठनों के साथ मिलकर किया गया।
Close to 300 people attended Pravasi Bhartiya Divas promotional event organised by Indian American Business Council, Friends of MP & other Indian diaspora organisations supported by Indian Consulate. Some of them registered for PBD to be organised in Indore on 8-10 Jan 2023. pic.twitter.com/uURh4SUauB
— India in Chicago (@IndiainChicago) December 11, 2022
दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में से कुछ ने ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया था। बता दें कि प्रवासी दिवस सम्मेलन का आयोजन अगले साल 8 से 10 जनवरी तक भारत में मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में होना है। कौंसुल जनरल सोमनाथ घोष ने अपने संबोधन में प्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया।