शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस का प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 300 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन 'इंडियन अमेरिकन बिजनेस कोएलिशन' (IABC), 'फ्रेंडशिप ऑफ मध्य प्रदेश' और अन्य भारतीय प्रवासी संगठनों के साथ मिलकर किया गया।
दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में से कुछ ने ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया था। बता दें कि प्रवासी दिवस सम्मेलन का आयोजन अगले साल 8 से 10 जनवरी तक भारत में मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में होना है। कौंसुल जनरल सोमनाथ घोष ने अपने संबोधन में प्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया।