भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल ली है। सुनक के पीएम बनते ही ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से फोन पर बात की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों, रूस-यूक्रेन संकट और आतंकवाद सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई।
दोनों पक्षों की ओर से हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया लेकिन भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर बताया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने उन्हें फोन किया था। हमारे बीच द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन संकट और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई।