भारतीय अरबपति और खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके 22 साल के बेटे आमेर उन छह लोगों में शामिल हैं, जिनकी 29 सितंबर को जिम्बाब्वे में मशावा के जवामहांडे इलाके में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुखद घटना तब हुई जब उनका निजी विमान तकनीकी खराबी के बाद दक्षिण-पश्चिम जिम्बाब्वे में एक हीरे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Shocking & extremely sad & totally unbelievable that Harpal and Amer are no more. Most kind, intelligent & human, this is an incalculable loss; we will miss them dearly! Our deepest prayers for their departed souls & most heartfelt condolences to Shon & the families. Om Shanti. pic.twitter.com/DCxVCSCzVt
— Bishow Parajuli (@BishowParajuli) October 2, 2023
हरपाल रंधावा खनन कंपनी 'रियोजिम' के मालिक थे। रियोजिम सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है। रंधावा ने 4 अरब डॉलर के निजी इक्विटी कारोबार GEM होल्डिंग्स की भी स्थापना की थी।
हरपाल रंधावा और उनका बेटा एक सेसना 206 विमान में यात्रा कर रहे थे, जो निजी तौर पर रियोजिम के स्वामित्व में था। हादसे के वक्त वे हरारे से मुरोवा हीरा खदान जा रहे थे। सिंगल इंजन वाला विमान मुरोवा डायमंड्स खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो आंशिक रूप से रियोजिम के स्वामित्व में है।
I am deeply saddened with the passing of Harpal Randhawa, the owner of Rio Zim who died today in a plane crash in Zvishavane.
— Hopewell Chin’ono (@daddyhope) September 29, 2023
5 other people including his son who was also a pilot, but a passenger on this flight also died in the crash.
I first met Harpal in 2017 through a… pic.twitter.com/A0AGOaR3sw
खबर के अनुसार जवामहांडे में पीटर फार्म में गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उसमें हवा में विस्फोट हो गया। बताया गया है कि हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
Devastated at the tragic death of Rio Zim owner Harpal Randhawa, who along with his son, perished in a plane crash. Always low-key and a devoted family man, my deepest condolences, rest in peace.#harpalrandhawa #RIP #RestinPeace pic.twitter.com/P6wgy0uVO3
— Jennifer Su (Jen Su) (@jennifer_su) September 30, 2023
रंधावा के दोस्त फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने एक्स पर उनकी मौत पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि रियोजिम के मालिक हरपाल रंधावा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनकी जविशावेन में एक विमान हादसे में मौत हो गई। उनके बेटे जो कि एक पायलट भी थे, हालांकि इस उड़ान में वे एक यात्री थे, उनके साथ पांच अन्य लोगों की मौत हो गई।
चिनोने ने आगे लिखा है कि हरपाल जीवन संबंधी सलाह देने में बहुत उदार थे। एक धनवान व्यक्ति के रूप में बहुत विनम्र थे। उनके जरिए मेरी मुलाकात व्यापारिक, राजनयिक और राजनीतिक जगत के कई लोगों से हुई। मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी, परिवार, दोस्तों और रियोजिम समुदाय के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले, आपका काम और प्यार जिम्बाब्वे के लिए स्थायी विरासत होगी।
The family of Harpal Randhawa who died with his son Amer, and four colleagues on Friday in a plane crash, would like to inform all his friends and associates that the memorial service pencilled for Wednesday has been postponed as the State is yet to finish all the required… pic.twitter.com/ZjMf0FkF8S
— Hopewell Chin’ono (@daddyhope) October 2, 2023
चिनोनो ने एक अन्य पोस्ट में पिता-पुत्र की श्रद्धांजलि सभा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि 4 अक्टूबर को होने वाली इस सभा में उनके परिवार और दोस्तों को बुलाया गया है। हालांकि बाद में उन्होंने एक्स पर जानकारी दी कि कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।