अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से घुसने की कोशिश करने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले कुछ महीनों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 10 महीनों के अंदर अमेरिकी अधिकारियों ने 16 हजार से ज्यादा ऐसे लोगों को अवैध रूप से मेक्सिको की सीमा पार करते हुए पकड़ा है, जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है।
यह किसी से छिपा नहीं है कि भारत से भारी संख्या में लोग अच्छी नौकरी और बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका पहुंचने का सपना देखते हैं। चूंकि कानूनी रूप से अमेरिकी वीजा बहुत ही सीमित संख्या में जारी होते हैं। ऐसे में बड़ी तादाद में लोग अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसके लिए अमेरिका से लगी 2000 मील लंबी मेक्सिको की सीमा का खासतौर से इस्तेमाल किया जाता है।