अमेरिका की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के चार भारतीय अमेरिकी राजनेताओं ने मध्यवधि चुनावों में जीत हासिल कर ली है। इनमें राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी से श्री थानेदार रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को हराकर मिशिगन से जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं।
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्री थानेदार की उम्र 67 वर्ष है और वह मिशिगन हाउस में तीसरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं इलिनॉइस के आठवें कांग्रेसनल जिले से 49 वर्षीय राजा कृष्णमूर्ति को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया गया है। उन्होंने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस डार्गिस को हराया है। बता दें कि Samosa caucus भारतीय अमेरिकी कांग्रेसियों के सांसदों का एक अनौपचारिक समूह है।