अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में तूफान इयान ने सितंबर के अंत में खूब तबाही मचाई थी। इस तूफान के चलते बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए। इनकी मदद के लिए फ्लोरिडा में भारतीय अमेरिकी नागरिक आगे आए हैं। इन्होंने उद्यमी और दिग्गज रिपब्लिकन डोनर डैनी गायकवाड़ के नेतृत्व में तूफान आपदा कोष के लिए एक लाख डॉलर (आठ करोड़ 28 लाख रुपये) की राशि जुटाई है।
इस योगदान का ऐलान गवर्नर रॉन डिसैंटिस की ओर से भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के लिए आयोजित दिवाली कार्यक्रम में किया गया। 26 अक्टूबर 2022 को गवर्नर आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गायकवाड़ ने गवर्नर को 15,000 डॉलर (12 लाख 42 हजार रुपये) का चेक दिया और और मौजूद लोगों से भी आपदा कोष में दान देने की अपील की।