एक भारतीय-अमेरिकी महिला की उत्तरी कैरोलिना के रैले में उसके घर पर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। नबअरुणा कर्माकर (33) की हत्या का आरोप उनके पति माइकल मैथ्यूज (40) पर है। कर्माकर के दोस्त, परिवार और आंदोलनकारी साथी उसे याद कर रहे हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
TW: gun violence, death.
— Raksha, Inc. (@RAKSHAinc) May 8, 2023
Today, we uplift the light of Nabaruna Karmakar as we mourn her loss. On April 14th, 2023, Nabaruna’s husband, Michael Matthews, called 911 to report a murder-suicide. When the police arrived, Nabaruna was dead, allegedly at his hand. (1/n) pic.twitter.com/aoBYASHdcN
कर्माकर एक कुशल इंजीनियर, शोधकर्ता और डेटा वैज्ञानिक थीं। कर्माकर के लिंक्डइन पेज के अनुसार अरुणा ने SAS शोध संस्थान में अपनी सेवाएं दीं और नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर्स और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
CBS 17 और WRAL जैसे स्थानीय मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मैथ्यूज ने 911 पर कॉल करके अपनी पत्नी को कथित तौर पर घातक रूप से गोली मारने के बाद कथित दोहरी आत्महत्या की सूचना दी थी। वारदात की सूचना पाकर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि कर्माकर को दो गोलियां लगी थीं, जिनके कारण उनकी मौत हुई। हालांकि पुलिस को दोहरी आत्महत्या की खबर दी गई थी लेकिन पुलिस ने देखा कि घटनास्थल पर गोलियों से एक ही जान गई थी। इसीलिए पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या कर दी गई थी।
WRAL की खबरों के अनुसार इस बीच मैथ्यूज 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश हुआ था और वह इस समय बगैर बॉन्ड के जेल में है। अभी यह जानकारी भी नहीं मिल सकी है कि मैथ्यूज ने कोई अर्जी दाखिल की है या अपना कोई वकील किया है। पड़ोसियों ने WRAL को बताया कि उन्हे घटना की सूचना पाकर झटका लगा और हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पड़ोसी बताते हैं कि दंपती को आमतौर दोस्ताना मूड में ही देखा गया और वह घूमने-फिरने के शौकीन थे।
GoFundMe पेज के मुताबिक कर्माकर को उसके दोस्त, परिजन और समुदाय के लोग पसंद करते थे। ऑर्गनाइजर शी जियांग ने कर्माकर को 'एक स्मार्ट दिमाग वाली खूबसूरत लड़की' के रूप में वर्णित किया है। मदद की खातिर जो राशि जमा होगी, उसका इस्तेमाल गन हिंसा को रोकने के उपायों पर खर्च करने की बात कही जा रही है।
#NorthCarolinaPolice #CrimeAmerica #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad