न्यूयॉर्क के मेयर एरिक ए़डम्स ने शहर को संवारने और मजबूती देने में भारतीय अमेरिकी समुदाय के योगदान की जमकर सराहना की। इस योगदान के लिए उन्होंने समुदाय से जुड़ी चार संस्थाओं और ग्रैमी विजेता फालू शाह को सम्मानित भी किया।
ग्रेसी मेंसन में आयोजित दिवाली समारोह में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मेयर एडम्स ने कहा कि मैं बता दूं कि मैं इस समुदाय को बहुत प्यार करता हूं, इस समुदाय के लोगों में भरोसा करता हूं क्योंकि वे इस शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि 70 के दशक में भारत से बड़ी संख्या में लोग आए थे। वे अमेरिकी ड्रीम को जीना चाहते थे। आप सबने बहुत मेहनत की। छोटे-छोटे कारोबार शुरू किए। अपने बच्चों को स्कूल भेजा ताकि वे पढ़-लिखकर अहम जिम्मेदारियां संभाल सकें।