न्यूयॉर्क के लोअर ईस्ट साइड इलाके में भारतीय मूल के शख्स पर चाकू से कई बार हमला करने का एक मामला सामने आया है। उबर ईट्स में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले इस शख्स पर अपराधी ने बिना कुछ कहे कई बार हमला किया।
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भरतभाई पटेल नाम के पीड़ित पर मंगलवार को यह हमला किया गया। न्यूयॉर्क पुलिस ने अपराधी को "सुपर पर्प" के रूप में वर्णित किया है। सुपर पर्प का मतलब होता है आदतन अपराधी।