वेस्ट लाफायेत, इंडियाना की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय अमेरिकी छात्र की हत्या कर दी गई है। आरोप उसके ही 22 साल के रूममेट पर है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पर्ड्यू प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मृतक का नाम वरुण मनीष चड्ढा था जो इंडियानापोलिस में रहकर डाटा साइंस की पढ़ाई कर रहा था।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पुलिस विभाग ने बताया है कि मनीष चड्ढा का रूममेट जिन मिन शा संदेह के आधार पर हिरासत में है। कैंपस में भारतीय मूल के छात्र को किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली थी। 22 साल का जिन मिन चड्ढा का जूनियर है और साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा है।