प्रतिष्ठित पब्लिशिंग हाउस पेंग्विन रैंडम हाउस ने अपने नए अंतरिम सीईओ का ऐलान किया है। अब फिलहाल इस पद को भारतीय मूल के निहार मालवीय संभालेंगे। मालवीय 1 जनवरी 2023 से अपनी नई भूमिका की शुरुआत करेंगे और मार्कस डोल की जगह लेंगे।
मालवीय साल 2019 से पेंग्विन रैंडम हाउस की अमेरिकन डिविजन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। नई भूमिका में वह बर्टल्समैन के सीईओ थॉमस रेब को रिपोर्ट करेंगे। मालवीय बर्टल्समैन की ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी में भी शामिल होंगे और पेंग्विन रैंडम हाउस ग्लोबल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी बने रहेंगे।