भारत के प्राचीन शहर बनारस को सबसे डरावना शहर बताकर आलोचनाओं के घेरे में आईं भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल अपर्णा सिंह ने माफी मांगी है। अपर्णा सिंह हाल ही में एक बिजेनस ट्रिप पर वाराणसी आई थीं।
यहां उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड इंडियन गॉडेस बुटीक के लिए गहने बनाने वाले लोगों से मुलाकात की। इसके बाद एक वीडियो बनाया। उसे टिकटॉक पर शेयर करते लिखा कि मैं अब तक जहां भी गई हू, उनमें वाराणसी सबसे डरावना शहर है।