Skip to content

भारतीय-अमेरिकी नेतृत्व वाले संगठन ने जुटाए 1 करोड़ डॉलर, बच्चों को मिलेगी शिक्षा

अकबर और कलिता ने जून, 2020 में अमेरिका में कोविड-19 महामारी के दौर में Tutored by Teachers की स्थापना की। कंपनी एक "संपूर्ण बच्चे" मॉडल को नियोजित करती है और सीधे स्कूल के साथ भागीदारी करती है जिससे बच्चों की जरूरतों को पूरी किया जा सके।

शान अकबर और राहुल कलिता द्वारा स्थापित एक एड-टेक स्टार्टअप Tutored by Teachers (TbT) ने 24 फरवरी को घोषणा की कि उसने सीरीज ए फंडिंग में 1 करोड़ डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस जुटाई गई राशि को संगठन किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक के 10,000 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेगा।

फंडिंग राउंड का नेतृत्व जीएसवी वेंचर्स ने किया था जो मुख्य रूप से 7 ट्रिलियन डॉलर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करता है।

फंडिंग राउंड का नेतृत्व जीएसवी वेंचर्स ने किया था जो मुख्य रूप से 7 ट्रिलियन डॉलर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करता है। जीएसवी वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर डेबोरा क्वाज़ो ने कहा कि जीएसवी को विश्व स्तरीय उद्यमियों, बचपन के दोस्तों और टीबीटी के सह-संस्थापक शान और राहुल के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest