भारतीय-अमेरिकी सांसद क्षमा सावंत ने कहा है कि उनके घर पर बार-बार मल हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने घटना की ढंग से जांच न करने पर सिएटल पुलिस को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि पुलिस का रुख राजनीति से प्रेरित है।
सिटी काउंसिल की सदस्य 49 वर्षीय सावंत ने कहा कि कोई अज्ञात शख्स कई बार उनके घर के यार्ड में इंसानों के मल से भरे प्लास्टिक बैग फेंक चुका है। उन्होंने इस बारे में मेयर ब्रूस हैरेल, सिएटल के पुलिस चीफ एड्रियन डियाज और सिटी काउंसिल को पत्र भी लिखे।
पत्र में उन्होंने कहा कि मैंने ब्लैक लाइव्स मैटर प्रोटेस्ट में भी हिस्सा लिया था। मुझे सुरक्षा देने के बजाय बताया जा रहा है कि मेरे घर पर कई बार मल फेंकने की घटना जांच करने के काबिल भी नहीं है। जानकारी के अनुसार सावंत को एक धमकी भरा ई-मेल भी भेजा गया था। इस ई-मेल में उन्हें बेहद अभद्र भाषा में संबोधित किया गया था।