Skip to content

घरेलू हिंसा पर सीरीज के लिए भारतीय अमेरिकी पत्रकार को मिला यह प्रतिष्ठित अवार्ड

विजी सुंदरम को कोएर्सिव कंट्रोल 'अब्यूज दैट लीव्स नो मार्क्स' सीरीज के लिए हेल्थ रिपोर्टिंग अवार्ड प्रदान किया गया है। सैन फ्रांसिस्को में न्यू अमेरिका मीडिया की हेल्थ एडिटर रह चुकीं सुंदरम इंडिया-वेस्ट और केप कॉड टाइम्स समेत कई दिग्गज पब्लिकेशंस के लिए काम कर चुकी हैं।

पत्रकार विजी सुंदरम को कैलिफोर्निया में घरेलू हिंसा पर एक सीरीज के लिए हेल्थ रिपोर्टिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड सोसायटी ऑफ प्रोफेशनल जर्नलिस्ट्स (SPJ) के नॉर्दर्न कैलिफोर्निया चैप्टर की ओर से प्रदान किया गया है। सुंदरम को जिस सीरीज के लिए यह अवार्ड मिला है उसका नाम कोएर्सिव कंट्रोल 'अब्यूज दैट लीव्स नो मार्क्स' है और इसमें तीन कहानियां हैं।

सुंदरम को जिस सीरीज के लिए यह अवार्ड मिला है उसका नाम कोएर्सिव कंट्रोल 'अब्यूज दैट लीव्स नो मार्क्स' है।

एसपीजे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सीरीज कैलिफोर्निया में घरेलू उत्पीड़न की परिभाषा को विस्तारित करने और फैमिली कोर्ट में असमान आवेदनों पर फोकस करती है। सैन फ्रांसिस्को में न्यू अमेरिका मीडिया की हेल्थ एडिटर रह चुकीं सुंदरम इंडिया-वेस्ट और केप कॉड टाइम्स समेत कई दिग्गज पब्लिकेशंस के लिए रिपोर्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

सुंदरम को कई फेलोशिप्स से भी नवाजा जा चुका है और पत्रकारिता के लिए 11 अवार्ड उन्हें मिल चुके हैं। इनमें से एक अवार्ड मैकडॉनल्ड्स के वेजिटेरियन फ्राईज में कथित तौर पर बीफ के इस्तेमाल से जुड़ा खुलासा करने के लिए दिया गया था। सुंदरम नारिका नामक हेल्पलाइन की सह संस्थापक भी हैं जो बर्कले में दक्षिण एशियाई महिलाओं के लिए काम करती है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ सुंदरम एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट भी हैं। पेशेवर तौर पर वह एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर जर्नलिस्ट्स (AHCJ), सोसाइटी फॉर प्रोफेशनल जर्नलिस्ट्स (SPJ) और साउथ एशियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (SAJA) से संबद्ध हैं।

Comments

Latest