US में बुजुर्गों से करोड़ों ठगे, भारतीय मूल के युवक को 51 महीने की जेल
वर्जीनिया के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के अनुसार दक्षिण कैरोलिना के 22 वर्षीय जील पटेल पर फरवरी से जून 2020 के बीच मेल और वायर के जरिए धोखाधड़ी करने का आरोप साबित हुआ है। यह मामला भारत में स्थित कॉल सेंटरों से जुड़ा है।