Skip to content

कॉन्सुलेट पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, एक सुर में बोले संगठन

समुदाय के नेता अजय भुटोरिया ने आह्वान किया कि आइए हम एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए काम करें जहां सभी समुदाय शांति और आपसी सम्मान के साथ रह सकें। विभाजित करने वाली और नफरत के बीज बोने वाली ऐसी घटनाओं के खिलाफ हमें मजबूती से खड़े होना चाहिए।

खालिस्तान समर्थकों ने 19 मार्च को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। (फोटो साभार सोशल मीडिया)

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह के हमले की भारतीय-अमेरिकी संगठनों, सामुदायिक समूहों और प्रमुख व्यक्तियों ने निंदा की है और इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने एक बयान में महावाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा करते हुए भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, महावाणिज्य दूत डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों के साथ एकजुटता जताई। व्यापार परिषद ने कहा, "राजनयिक संस्थाओं के खिलाफ हिंसा और बर्बरता राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन और अमेरिका-भारत साझेदारी के साझा मूल्यों के खिलाफ है।

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी (USISP) फोरम ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए अधिकारियों से इसके दोषियों और उनके मददगारों और उकसाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। फोरम ने कहा, "अमेरिका और भारत जीवंत लोकतंत्र हैं और शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होने और विरोध करने का अधिकार की पवित्रता को समझते हैं। लेकिन हिंसा और बर्बरता को माफ या बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। राजनयिकों और कांसुलर कर्मचारियों के लिए जोखिम मुक्त, सुरक्षित व शांतिपूर्ण कार्य वातावरण जरूरी है। हम स्टाफ के साथ खड़े हैं।

फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) ने भी भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा की और सैन फ्रांसिस्को में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। समुदाय के नेता अजय भुटोरिया ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई। उन्होंने इस हिंसक घटना को समुदाय की शांति और सद्भाव पर हमला करार दिया।

अपने संदेश में भूटोरिया ने आह्वान किया कि समुदाय के सभी सदस्यों को एकजुट होकर शांति व सौहार्द को बढ़ावा के लिए आगे आना चाहिए । आइए हम एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए काम करें जहां सभी समुदाय शांति और आपसी सम्मान के साथ रह सकें। हमें विभाजित करने और नफरत के बीज बोने वाली ऐसी घटनाओं के खिलाफ मजबूती से खड़े होना चाहिए।

बे एरिया तेलुगु एसोसिएशन (बीएटीए) और एसोसिएशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स (एआईए) ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिंसा की ऐसी हरकतें एकता, शांति और सद्भाव को नुकासन पहुंचाती हैं। हम इसके खिलाफ हैं।

बता दें कि खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने 19 मार्च 2023 को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। खबरों के अनुसार, उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और दूतावास परिसर के अंदर दो 'खालिस्तानी झंडे' लगा दिए। इन झंडों को वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने हटाया।

Comments

Latest