Skip to content

स्थानीय चुनावों में इन उम्मीदवारों को समर्थन देगा 'इंडियन अमेरिकन इम्पेक्ट'

संगठन का कहना है कि अमेरिका के कई राज्यों में नगरपालिका के चुनाव नजदीक हैं। काउंटी, नगरपालिका, स्कूल बोर्ड और राज्य विधायी के चुनाव सीधे तौर पर हमारे समुदाय और हमारे पढ़ाई कर रहे बच्चों को प्रभावित करते हैं।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, टेक्सास और वर्जीनिया में होने वाले राज्य विधायी (State legislative) और स्थानीय कार्यालय (local office) के चुनावों के लिए भारतीय अमेरिकी संगठन 'इंडियन अमेरिकन इम्पेक्ट' ने 9 उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है। संगठन का कहना है कि इन उम्मीदवारों के निर्वाचित होने पर ये उम्मीदवार अपने समुदाय में बदलाव लेकर आएंगे।

संगठन ने 'द इम्पेक्ट फंड' के जरिए इन सभी उम्मीदवारों को समर्थन करने की अपील की है। संगठन द्वारा जारी की गई सूची में श्यामली हौथ, ममता सिंह, विक्रम विल्खु, नवीन हवानावर, रमेश प्रेम कुमार, सागर शर्मा, नदीम कय्यूम, नलिनी कृष्णनकुट्टी और केएस भास्कर का नाम है।

संगठन का कहना है कि अमेरिका के कई राज्यों में नगरपालिका के चुनाव नजदीक हैं। Photo by Element5 Digital / Unsplash

संगठन का कहना है कि अमेरिका के कई राज्यों में नगरपालिका के चुनाव नजदीक हैं। काउंटी, नगरपालिका, स्कूल बोर्ड और राज्य विधायी के चुनाव सीधे तौर पर हमारे समुदाय और हमारे पढ़ाई कर रहे बच्चों को प्रभावित करते हैं। यह चुनाव अप्रैल और मई के महीने में होने हैं।

द इम्पेक्ट फंड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार लुइसियाना में 29 अप्रैल को आम चुनाव हैं। वहीं 2 मई को इंडियाना और ओहियो में नगरपालिका के प्राइमरी चुनाव हैं। नेब्रास्का में भी 2 मई को नगरपालिका के आम चुनाव हैं। इसके अलावा टेक्सास में नगरपालिका के आम चुनाव 6 मई को हैं। डेलावेयर में 9 मई को स्कूल बोर्ड के चुनाव होंगे। 16 मई को पेंसिल्वेनिया में नगरपालिका के प्राइमरी चुनाव और केंटकी में स्टेटवाइड प्राइमरी चुनाव होने हैं। ऐसे ही ओरेगन में भी 16 मई को नगर पालिका के आम चुनाव हैं।

बता दें कि इंडियन अमेरिकन इम्पेक्ट की शुरुआत 2016 में की गई थी। संगठन का प्रमुख कार्य भारतीय अमेरिकियों को चुनाव जीतने और नेतृत्व करने में मदद करना है। इंडियन अमेरिकन इम्पेक्ट आज प्रमुख राष्ट्रीय संगठन बन गया है।

Comments

Latest