Skip to content

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी में शुरू किए चैप्टर

पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी में भी इम्पैक्ट चैप्टर की शुरुआत इसी मंशा से की गई है कि भारतीय अमेरिकियों तथा दक्षिण एशियाई समुदाय की राजनीतिक आवाज को बल मिले।

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट के सदस्य

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने अपनी राजनीतिक कदमताल को रफ्तार देते हुए और दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की आवाज को बुलंद करने की मुहिम के अंतर्गत पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी में स्टेट चैप्टर की शुरुआत की है। फिलाडेल्फिया, पेंसिलवेनिया में स्टेट चैप्टर की शुरुआत शनिवार, 1 अप्रैल को शुरू हुई।

इम्पैक्ट समूह ने करीब 100 दक्षिण एशियाई अमेरिकियों, पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी के सहयोगियों को चैप्टर लॉन्च का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया था। समारोह में स्टेट चैप्टर्स के निर्वाचित अधिकारी, उम्मीदवार और सामुदायिक नेताओं ने एक संगठन के रूप में आगे बढ़ने और दोनों राज्यों के अलावा विस्तारित क्षेत्रों में दक्षिण एशियाई समुदाय के एक राजनीतिक शक्ति बनने की अहमियत को रेखांकित किया।

अपने वर्चुअल स्वागत संबोधन में भारतीय मूल की कांग्रेसी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि मैंने देखा है कि इम्पैक्ट किस तरह दूसरे संगठनों के साथ साझेदारी करता है और यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करता है कि हमारे समुदाय के लोग न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करें बल्कि संगठित भी हों ताकि बैलट बॉक्स पर अधिकाधिक प्रभाव डाला जा सके।

विशिष्ट अतिथियों और वक्ताओं में कांग्रेसी ड्वाइट इवांस, विधायक सदफ जाफर, प्रतिनिधि तारिक खान और सीनेटर निकिल सावल शामिल थे। उपस्थित लोगों में इम्पैक्ट की राष्ट्रीय स्टाफ टीम, भागीदार संगठनों के सदस्य, इम्पैक्ट के सह-संस्थापक दीपक राज सहित भारतीय अमेरिकी इम्पैक्ट बोर्ड के सदस्य, गवर्नर फिल मर्फी के कार्यालय के साथी, सीनेटर फेट्टरमैन के कार्यालय के लोग और न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे।

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट एक राष्ट्रीय संगठन है जो भारतीय अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई और ऐतिहासिक रूप से बहिष्कृत तमाम समुदायों की आवाज को बुलंद करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार का हर अंग उन लोगों की विविधता और मूल्यों को दर्शाये जिनकी वह सेवा करता है। पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी में भी इम्पैक्ट चैप्टर की शुरुआत इसी मंशा से की गई है कि समुदाय की राजनीतिक आवाज को बल मिले।

Comments

Latest