भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विदेश उपमंत्री नामित किया है। रिचर्ड वर्मा नामी वकील होने के साथ ही राजनयिक और राजदूत भी रहे हैं। वर्मा का नामांकन राष्ट्रपति बाइडेन के उस वादे का पूर्ति-संकेत है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने वर्तमान प्रशासन में विविधता लेकर आएंगे।
रिचर्ड वर्मा का अमेरिकी विदेश विभाग में शामिल होना उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और शानदार करियर का नतीजा है। अमेरिकी वायु सेना में सेवाएं दे चुके वर्मा भारत में अमेरिका के राजदूत रहे हैं। वर्मा के नामांकन को ऐतिहासिक बताते हुए इंडियन-अमेरिकन इंपैक्ट संगठन ने इसका स्वागत किया है।