Skip to content

ओहियाे में भारतीय अमेरिकी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल को शनिवार शाम को एक कार ने टक्कर मार दी था। वह उस वक्त सबस्टेशन रोड पर चल रहे थे।

अमेरिका के ओहियो में एक कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल को एक कार ने टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी मौत हो गई।

ओहियाे स्टेट हाईवे गश्ती दल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल को शनिवार शाम को एक कार ने टक्कर मार दी था। वह उस वक्त सबस्टेशन रोड पर चल रहे थे। एक पैदल यात्री से जुड़ी दुर्घटना की कॉल के बाद राजमार्ग गश्ती अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि एक कार ने पटेल को टक्कर मार दी थी।

फॉक्स 8 टेलीविजन चैनल ने विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया है कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप पटेल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिस कार से पटेल पर हमला हुआ उसे चलाने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना की जांच जारी है और पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

आपको बता दें कि इस वर्ष जून में भारतीय मूल के 30 वर्षीय मिलन हितेशभाई पटेल की ओहियो में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के अनुसार इस साल में 19,515 की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

Comments

Latest