Skip to content

सहकर्मी से यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय अमेरिकी डॉक्टर गिरफ्तार

पुलिस को 26 अप्रैल के दिन यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली थी जिसके बाद ही सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने जांच शुरू कर दी थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि हेल्थ सेंटर में बतौर कर्मचारी पीड़िता को सिंह ने इच्छा के विरुद्ध जाकर उसका यौन शोषण किया।

प्रतीकात्मक पिक्चर

कैलिफोर्निया स्थित एक हेल्थ सेंटर के चिकित्सा सहकर्मी को अनुचित तरीके से छूने के मामले में एक भारतीय अमेरिकी डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। कैलिफोर्निया के कारमाइकल के रिवर पोइंटे पोस्ट-एक्यूट केयर फैसिलिटी में चिकित्सा निदेशक के तौर पर काम कर रहे रचनदीप सिंह को 17 जून के दिन सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। सिंह मूल रूप से भारत के पंजाब राज्य से हैं। सिंह ने वर्ष 2001 में लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री हासिल की थी।

Photo tweeted by @sacsheriff

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि सिंह को उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोप के चलते उन्हें 17 अगस्त को सैक्रामेंटो की अदालत में पेश होना है। बता दें कि पुलिस को 26 अप्रैल के दिन यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली थी, जिसके बाद ही सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने जांच शुरू कर दी थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि हेल्थ सेंटर में बतौर कर्मचारी पीड़िता को सिंह ने इच्छा के विरुद्ध जाकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के बयान के बाद और जांच के परिणामों के आधार पर डिस्ट्रिक्ट अटार्नी कार्यालय ने सिंह के खिलाफ जबरन यौन उत्पीड़न के आरोप दर्ज करने का फैसला किया।

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार मामले के सामने के बाद रिवर पोइंटे पोस्ट-एक्यूट केयर फैसिलिटी ने सिंह को पद से हटा दिया गया था। इसके बाद सिंह ने सिटी ऑफ स्टॉकटन और सैन जोकिन काउंटी में चिकित्सा निदेशक के रूप में कम से कम दो अन्य हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया था।

शेरिफ कार्यालय का कहना है कि पुलिस इन हेल्थ सेंटर पर भी सिंह के हालातों को देखते हुए संभावित पीड़ितों की तलाश कर रही है। कॉनन डेली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह ने 2001 में लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री के साथ स्नातक किया था।

#Crime #IndianAmerican #Doctor #Sexualabuse #Indiandiaspora #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest