Skip to content

'गन क्राइसिस इन द यूनाइटेड स्टेट्स' पर फिल्म बनाएंगे भारतीय-अमेरिकी निर्देशक

फिल्म को इसी महीने कान फिल्म फेस्टिवल में खरीदारों के लिए पेश किया जाएगा। भारतीय-अमेरिकी निर्देशक रोहित ने अपनी पहली फिल्म 'लाइन ऑफ डिसेंट' लोथान के साथ ही बनाई थी।

भारतीय-अमेरिकी लेखक, निर्माता और निर्देशक रोहित कर्ण और पोपी डेलेविंगने।

एमी-नामित भारतीय-अमेरिकी लेखक, निर्माता और निर्देशक रोहित कर्ण बत्रा की नई फिल्म 'द गन ऑन सेकेंड स्ट्रीट' में पोपी डेलेविंगने अभिनय करेंगी। 'वैरायटी' के मुताबिक फिल्म को अमेरिका में 'बंदूक संकट का रूपक' बताया जा रहा है। फिल्म पिट्सबर्ग के दो पुलिस सहकर्मियों और मित्रों के एक गली में घरेलू विवाद स्थल पर पहुंचने के कथानक के साथ आगे बढ़ती है।

a vintage revolver with a red backdrop
प्रतीकात्मक पिक्चर। Photo by Arnav Singhal / Unsplash

वैरायटी ने बताया कि बहुत ही तेजी के साथ दोनों पुलिस अधिकारियों के बीच एक हिंसक झड़प शुरू हो जाती है और टीजे मीडोज अपने साथी अधिकारी केविन कूपर की अपनी बैकअप गन से गोली मारकर हत्या कर देता है।

कई साल गुजर जाते हैं। मीडोज अब पुलिसवाला नहीं रह जाता लेकिन उस घटना को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित रहता है। वह वापस पिट्सबर्ग का रुख करता है और अपने साथी की विधवा केसी (डेलेविंगने) से मिलता है। फिर केसी अतीत की उस घटना का सामना करती है जिससे वह बचती रही है, लेकिन फिर भी धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है। इस कहानी में केसी के 15 वर्षीय बेटे, राल्फ, टीजे की बैक-स्टोरी भी शामिल है।

फिल्म का निर्माण रैनसम फिल्म्स के गाय जे लोथान ने किया है और रिकिन शाह कार्यकारी निर्माता हैं। फिल्म को इसी महीने कान फिल्म फेस्टिवल में खरीदारों के लिए पेश किया जाएगा। अभी कास्टिंग चल रही है। डेलेविंगने ने हाल ही में स्काई टीवी के 'रिवेरा' में काम किया था। उन्हे बड़े पर्दे पर फॉक्स की 'किंग्समैन: द गोल्डन सर्कल' में भी देखा जा सकता है।

भारतीय-अमेरिकी निर्देशक रोहित ने अपनी पहली फिल्म 'लाइन ऑफ डिसेंट' लोथान के साथ ही बनाई थी। 'लाइन ऑफ डिसेंट' इंटरनेशनल क्राइम ड्रामा है। इस फिल्म में ब्रेंडन फ्रेजर, अभय देओल, नीरज काबी, बॉलीवुड के दिग्गज प्रेम चोपड़ा और गोपाल दत्त ने अभिनय किया है। इससे पहले, उनकी 'राउंडअबाउट' ने पाम बीच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ज्यूरी पुरस्कार जीता था।

#PoppyDelevingne #RohitKarnBatra #GunCulture #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest